मिसाल : दूल्हे ने दहेज में मांगा 1001 फलदार पेड़ों के कलम
केन्द्रपाड़ा (ओडिशा) : जिले के एक स्कूल शिक्षक ने दहेज लेने से इंकार कर दिया और वधू पक्ष ने शादी के लिये उनकी अनूठी मांग को मानते हुए 1001 फलदार पेड़ों के कलम उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किये. दूल्हा सरोज कांत बिस्वाल का कहना है कि उन्हें बचपन से ही प्रकृति से प्रेम है. बिस्वाल […]
केन्द्रपाड़ा (ओडिशा) : जिले के एक स्कूल शिक्षक ने दहेज लेने से इंकार कर दिया और वधू पक्ष ने शादी के लिये उनकी अनूठी मांग को मानते हुए 1001 फलदार पेड़ों के कलम उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किये.
दूल्हा सरोज कांत बिस्वाल का कहना है कि उन्हें बचपन से ही प्रकृति से प्रेम है. बिस्वाल ने कहा , मैं शादी में दहेज के खिलाफ रहा हूं. इसके अलावा मैं बचपन से प्रकृति प्रेमी हूं. इसलिए मैंने फलदार पेड़ों के 1001 कलम लेने पर जोर दिया. इस तरह शनिवार को विवाह हो गया.
दुल्हन के गांव के रहने वाले रंजन प्रधान ने बताया कि बिलकुल सादगी से विवाह संपन्न हुआ. विवाह में बैंड – बाजा या पटाखों का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ.