नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का न्यासी बोर्ड शेयर में निवेश पर रिटर्न अधिकतम करने के लिए इक्विटी से जुड़ी योजनाओं या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इटीएफ) में निवेश का दायरा व्यापक बनाने पर मंगलवार को विचार करेगा. बैठक के लिए लिस्टेड एजेंडे के मुताबिक इपीएफओ निदेशक मंडल अपने कोष के प्रबंधन के लिए पांच कोष प्रबंधकों एसबीआइ, रिलायंस कैपिटल, आइसीआइसीआइ सिक्योरिटी प्राइमरी डीलरशिप, एचएसबीसी एएमसी और यूटीआइ एएमसी को छह माह का विस्तार देने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा.
पांचों कोष प्रबंधकों को एक अप्रैल 2015 से तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था. उन्हें 30 जून 2018 तक सेवा विस्तार दिया गया. अब प्रस्ताव है कि पांचों कोष प्रबंधकों को 31 दिसंबर 2018 तक या नये कोष प्रबंधकों की नियुक्ति तक सेवा विस्तार दिया जाये.