Loading election data...

इपीएफओ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश पर फैसला आज

नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का न्यासी बोर्ड शेयर में निवेश पर रिटर्न अधिकतम करने के लिए इक्विटी से जुड़ी योजनाओं या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इटीएफ) में निवेश का दायरा व्यापक बनाने पर मंगलवार को विचार करेगा. बैठक के लिए लिस्टेड एजेंडे के मुताबिक इपीएफओ निदेशक मंडल अपने कोष के प्रबंधन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 7:18 AM

नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का न्यासी बोर्ड शेयर में निवेश पर रिटर्न अधिकतम करने के लिए इक्विटी से जुड़ी योजनाओं या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इटीएफ) में निवेश का दायरा व्यापक बनाने पर मंगलवार को विचार करेगा. बैठक के लिए लिस्टेड एजेंडे के मुताबिक इपीएफओ निदेशक मंडल अपने कोष के प्रबंधन के लिए पांच कोष प्रबंधकों एसबीआइ, रिलायंस कैपिटल, आइसीआइसीआइ सिक्योरिटी प्राइमरी डीलरशिप, एचएसबीसी एएमसी और यूटीआइ एएमसी को छह माह का विस्तार देने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा.

पांचों कोष प्रबंधकों को एक अप्रैल 2015 से तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था. उन्हें 30 जून 2018 तक सेवा विस्तार दिया गया. अब प्रस्ताव है कि पांचों कोष प्रबंधकों को 31 दिसंबर 2018 तक या नये कोष प्रबंधकों की नियुक्ति तक सेवा विस्तार दिया जाये.

किस पर कितना रिटर्न
इपीएफओ को निवेश पर सर्वाधिक 17.01 % रिटर्न यूटीआइ म्यूचुअल फंड से मिला है, इसमें 8,995.04 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. इसके बाद एसबीआइ म्यूचुअल फंड का स्थान रहा, जिसमें 34,603.64 करोड़ रुपये के निवेश पर 16.07 % रिटर्न मिला.
भारत- 22 पर 8.46 % रिटर्न
भारत- 22 में 2,024.75 करोड़ रुपये के निवेश पर 8.46 प्रतिशत रिटर्न मिला.
बीएयू के 38 वर्षों के सफर में आये कई उतार-चढ़ाव
बीएयू के 38 वर्षों के सफर में आये कई उतार-चढ़ाव

Next Article

Exit mobile version