कश्मीर में 60 विदेशी आतंकवादियों समेत सक्रिय हैं 243 दहशतगर्द

जम्मू : कश्मीर घाटी में करीब 60 विदेशी आतंकवादियों सहित 243 दहशतगर्द सक्रिय हैं, जहां पर आतंकवाद से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ पूरे जोरों पर है. छह महीने से कम समयावधि के दौरान कश्मीर घाटी में कुछ बहुत पढ़े-लिखे युवाओं सहित 75 युवा आतंकवाद से जुड़ गये हैं. इस तरह से ऐसे व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 7:27 PM

जम्मू : कश्मीर घाटी में करीब 60 विदेशी आतंकवादियों सहित 243 दहशतगर्द सक्रिय हैं, जहां पर आतंकवाद से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ पूरे जोरों पर है. छह महीने से कम समयावधि के दौरान कश्मीर घाटी में कुछ बहुत पढ़े-लिखे युवाओं सहित 75 युवा आतंकवाद से जुड़ गये हैं. इस तरह से ऐसे व्यक्तियों के बंदूक उठाने में असामान्य वृद्धि के कारण चिंताएं बढ़ रही हैं. पुलिस और सुरक्षा बल ने स्थानीय आतंकवादियों को उसके परिवार के जरिए हथियार डालने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मनाने की खातिर उन तक पहुंचने का प्रयास तेज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, दो जवान घायल

सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में 243 आतंकवादी सक्रिय हैं और इनमें से 59 विदेशी आतंकवादी हैं. इसमें बताया गया है कि इसके अलावा जम्मू क्षेत्र में 15 आतंकवादी सक्रिय हैं. आगे बताया गया है कि पूरे जम्मू-कश्मीर में कुल 188 स्थानीय और 70 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं.

राज्य पुलिस के प्रमुख एसपी वैद ने पिछले मंगलवार को बताया कि रमजान के दौरान अतिवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज किया जायेगा. रमजान के कारण आतंकवाद विरोधी अभियान रोक दिया गया था. राज्यपाल शासन के कारण आतंकवाद विरोधी अभियानों में राज्य के सुरक्षा तंत्र में किसी तरह के बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि केवल इस अवधि के दौरान (संघर्ष विराम) इसके बीच में अभियानों को रोक दिया गया था. ये पहले भी चल रहा था, लेकिन हम आने वाले दिनों में इन अभियानों को तेज करेंगे. और मुझे लगता है कि यह होगा, जिससे काम करने में अधिक सुविधा होगी. वैद ने कहा कि रमजान में संघर्ष विराम की अवधि के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई.

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस साल केवल पांच महीने की समयावधि में घाटी में 75 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़ गये. अधिकारी ने बताया कि 2010 से एक रिकॉर्ड के मुताबिक, सबसे अधिक 2017 में 127 युवक आतंकवाद से जुड़े थे. अधिकारी ने दावा किया कि 2016 में 88 कश्मीरी युवक आतंकवाद में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version