शरीफ के समक्ष कोरिडोर का मुद्दा उठायें मोदी : वडाला

जालंधर: पिछले कई सालों से डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान स्थित गुरद्वारा करतारपुर साहिब के बीच लगभग तीन किलोमीटर के रास्ते को वीजा पासपोर्ट मुक्त करने की मांग करने वाले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह वडाला ने कहा है कि मंगलवार को नवाज शरीफ के साथ होने वाली द्विपक्षीय बातचती में मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 3:59 PM

जालंधर: पिछले कई सालों से डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान स्थित गुरद्वारा करतारपुर साहिब के बीच लगभग तीन किलोमीटर के रास्ते को वीजा पासपोर्ट मुक्त करने की मांग करने वाले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह वडाला ने कहा है कि मंगलवार को नवाज शरीफ के साथ होने वाली द्विपक्षीय बातचती में मोदी को ‘वीजा मुक्त कोरिडोर’ का मसला प्रमुखता से उठाना चाहिए.

शिअद के वयोवृद्ध नेता कुलदीप सिंह वडाला ने कहा, ‘‘नरेंद मोदी 27 मई को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इसमें डेरा बाबा नानक और पाक स्थित करतारपुर साहिब के बीच वीजा मुक्त करोरिडोर बनाने के मसले को भी मोदी को उठाना चाहिए.’’ वडाला ने कहा, ‘‘यह सिखों की धार्मिक भावनाओं की बात है.

इसलिए मोदी जब प्रधानमंत्री के तौर पर कल शरीफ के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करें तो दोनों मुल्कों के बीच के तीन किलोमीटर रास्ते को वीजा मुक्त बनाने के मसले की भी चर्चा होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि वह अपने संगठन गुरद्वारा करतारपुर साहिब दर्शनाभिलाषी संस्था के बैनर तले पिछले 15 साल से भी अधिक समय से वह इस मसले को उठाते आ रहे हैं लेकिन दोनों सरकारों ने अबतक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि देश के ‘नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री’ नरेंद्र मोदी आज शाम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे तथा कल शरीफ के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version