संगठन से सरकार में पहुंचे जावडेकर

नयी दिल्ली: टीवी पर अकसर दिखने वाले भाजपा के चेहरों में शामिल प्रकाश जावडेकर को मोदी के मंत्रिपरिषद में जगह मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोर समूह में शामिल पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के करीबी माने जाने वाले जावडेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे रहे और राजनीति में आये. 1990 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 9:37 PM

नयी दिल्ली: टीवी पर अकसर दिखने वाले भाजपा के चेहरों में शामिल प्रकाश जावडेकर को मोदी के मंत्रिपरिषद में जगह मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोर समूह में शामिल पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के करीबी माने जाने वाले जावडेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे रहे और राजनीति में आये.

1990 से 2002 तक वह दो बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. 2008 में उन्हें राज्यसभा में भेजा गया.पुणे से ताल्लुक रखने वाले जावडेकर ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा के साथ तालमेल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वोट के बदले नोट घोटाले का खुलासा करने में भी उनकी अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version