नयी दिल्ली: ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने वाले धमेंद्र प्रधान बिहार से राज्यसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हैं.उन्हें लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा की शानदार जीत के पुरस्कार के तौर पर मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है.
वह बिहार में पार्टी के प्रचार अभियान के प्रमुख थे.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के तौर पर काम करते हुए राजनीति में आये प्रधान कर्नाटक, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा राज्यों में पार्टी मामलों के संगठन प्रभारी रह चुके हैं.
राव इंद्रजीत सिंह बनाए गए राज्य मंत्री
उत्कृष्ट निशानेबाज रहे राव इंद्रजीत सिंह लंबे समय तक कांग्रेस से जुडे रहे लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से कुछ माह पहले वह भाजपा में आ गए। गुडगांव लोकसभा सीट पर अपने प्रतिद्वन्द्वियों को भारी मतों से पराजित करने वाले सिंह ने संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में रक्षा उत्पादन राज्य मंत्री का प्रभार संभाला तथा स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढावा दिया था.
राव इंद्रजीत सिंह लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से कुछ माह पहले ही कांग्रेस छोड कर भाजपा में आए। गुडगांव लोकसभा सीट पर उन्होंने आप नेता योगेन्द्र यादव तथा अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी इनेलोद प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से हराया.
राव इंद्रजीत सिंह संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्रिपरिषद के सदस्य थे और उन्होने रक्षा उत्पादन राज्य मंत्री का प्रभार संभाला था.अपने कार्यकाल में 63 वर्षीय सिंह ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढावा दिया था और अजरुन टैंक तथा एलसीए सहित डीआरडीओ की प्रतिष्ठित परियोजनाओं को आगे बढाया था.
संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल में उनके तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी के साथ मतभेद की खबरें आईं और उन्हें सरकार में शामिल नहीं किया गया. वर्ष 2009 के बाद उन्होंने विदेश मामलों के राज्य मंत्री का दायित्व भी संभाला और संसदीय सूचना प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्षता की.
उत्कृष्ट खिलाडी राव इंद्रजीत सिंह वर्ष 1990 से 2003 तक भारतीय निशानेबाजी दल (इंडियन शूटिंग टीम) के सदस्य रहे और राष्ट्रमंडल निशानेबाजी स्पर्धा (कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनश्पि) में कांस्य पदक जीता.