6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमोहन सिंह नये आवास में दाखिल हुए

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज मोतीलाल नेहरु मार्ग स्थित अपने नये आवास में चले गए. प्रधानमंत्री के तौर पर पिछले 10 वर्षों से वह 7 रेसकोर्स रोड स्थित आवास में रह रहे थे. तीन मोतीलाल नेहरु रोड स्थित बंगला अपने नये मेहमान की […]

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज मोतीलाल नेहरु मार्ग स्थित अपने नये आवास में चले गए. प्रधानमंत्री के तौर पर पिछले 10 वर्षों से वह 7 रेसकोर्स रोड स्थित आवास में रह रहे थे. तीन मोतीलाल नेहरु रोड स्थित बंगला अपने नये मेहमान की आगवानी के लिए पूरी तरह तैयार था.

राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ नये आवास पर पहुंचे. उनके सभी सामान पहले ही नये आवास पर भेजे जा चुके हैं.

सिंह का नया बंगला तीन एकड में फैला श्रेणी आठ का है. सुसज्जित लॉन और कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री की सभी जरुरतों को पूरी करता है. इससे पहले चार शयनकक्ष वाला यह बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आधिकारिक आवास था जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के बाद इसे खाली कर दिया था. दीक्षित के बंगला खाली करने के बाद सीपीडब्ल्यूडी ने बंगले की फिर से साज-सज्जा की.

बंगले में नई संतरी चौकी सहित सुरक्षा के कई उपाय किए गए हैं और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निर्देश पर चहारदीवारियों को उंचा किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री सिंह एवं उनके परिवार को एसपीजी सुरक्षा हासिल होगी. हालांकि पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था थोडी कम होगी. लुटियन जोन स्थित इस बंगले में सिंह और उनकी पत्नी आजीवन रहने के अधिकारी होंगे. इस बंगले में पीपल, अजरुन, गूलर, जामुन, नीम, आम और सेमल सहित करीब 40 वृक्ष हैं जहां चिडियों की करीब 60 प्रजातियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें