आज ही के दिन पता चला था धूम्रपान से कैंसर होता है

नयी दिल्लीः इतिहास के पन्नों में दर्ज बहुत सी घटनाओं का संबंध 27 जून से है. वर्ष 1957 में 27 जून को ही ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने 25 वर्ष के शोध के आधार पर एक रिपोर्ट जारी कर यह बताया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है . वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 11:05 AM

नयी दिल्लीः इतिहास के पन्नों में दर्ज बहुत सी घटनाओं का संबंध 27 जून से है. वर्ष 1957 में 27 जून को ही ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने 25 वर्ष के शोध के आधार पर एक रिपोर्ट जारी कर यह बताया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है .

वर्ष 1964 में 27 जून को ही यह फैसला किया गया था कि दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का संग्रहालय बनाया जाएगा. दरअसल इसी तीन मूर्ति भवन में पं. नेहरू का आवास था. उनकी मृत्यु के बाद उनकी स्मृति में इसे संग्रहालय में बदल दिया गया. उनके जीवन की झलक आज भी यहाँ उनके छाया-चित्रों में देखी जा सकती है.
सीढ़ीनुमा गुलाब उद्यान एवं एक दूरबीन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. इसी गुलाब उद्यान से नेहरु जी अपनी शेरवानी पर लगाने के लिए गुलाब का फूल चुना करते थे. 27 जून की तारीख में इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है
1693 : लंदन में महिलाओं की पहली पत्रिका ‘लेडीज मरकरी’ का प्रकाशन शुरू. 1838 : राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म. 1867 : बैंक ऑफ कैलिफार्निया का संचालन शुरू. 1893 : सिख साम्राज्‍य के संस्‍थापक पंजाब के महाराज रंजीत सिंह का निधन. 1914 : अमेरिका ने इथियोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये. 1940 : सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया. 1957 : ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. 1964 : तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया. 1967 : लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया.
1967 : भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया. 2002 : जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत. 2003 : संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द. 2005 : ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया. 2008 : माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया. 2008 : भारत और पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने में आ रही बाधाओें को दूर किया. 2008 : 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन.

Next Article

Exit mobile version