नयी दिल्ली : पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है. खबर राहत देने वाली नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि पेट्रोल – डीजल की कीमत में एक बार फिर बढोत्तरी होगी. पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढोत्तरी का बड़ा कारण प्रशांत महासागर में उठा तूफान है. यह संभावना इसलिए भी प्रबल है क्योंकि पिछले साल भी प्रशांत महासागर, कैरीबियन सागर और मेक्सिको की खाड़ी के तूफान की वजह से कीमतें बढ़ी थी.
Advertisement
फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, महासागर में उठा तूफान हिला सकता है आपके घर का बजट
नयी दिल्ली : पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है. खबर राहत देने वाली नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि पेट्रोल – डीजल की कीमत में एक बार फिर बढोत्तरी होगी. पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढोत्तरी का बड़ा कारण प्रशांत महासागर […]
तूफान जून से शुरू होता है और नवंबर तक चलता है. इस बीच पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ जाती है. हालांकि इन तूफानों के लिए कोई तय समय नहीं है तूफान कभी भी आ जाते हैं लेकिन इस वक्त तूफान आते हैं. समुद्री तट पर तेल रिफाइनरी का काम होता है. भारत में ईधन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करता है. डॉलर विनिमय दर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़त की महत्वपूर्ण वजह है.
दूसरी तरफ सरकार दावा कर रही है कि अगले महीने से इनकी कीमतों में कमी आयेगी. पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा है कि हमने हर रोज एक मिलियन बैरल उत्पादन को बढ़ाने का फैसला किया है. एक जुलाई ये यह बाजार में आने लगेगा इससे कीमत पर लगाम लगेगी. ध्यान रहे ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध और वेनेजुएला के राजनीतिक अस्थिरता से तेल उत्पादन में कमी आयी थी. अब तूफान की वजह से तेल की कीमतों में एक बार फिर आग लग सकती है. महासागरों से उठा तूफान आपके घर का बजट भी हिला सकता है. a
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement