शैलजा हत्याकांड: देखें मेजर की पत्नी का फेसबुक पर आखिरी पोस्ट, रंगों की बात करते-करते लिखा…

नयी दिल्ली : 22 जून की रात 10 बजकर 48 मिनट पर मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी ने फेसबुक ओपन किया और अपना प्रोफाइल फोटो बदला. इस वक्त शयद उन्हें यह नहीं मालूम होगा कि अब जिंदगी में व‍ह कभी भी प्रोफाइल फोटो नहीं बदल पाएगी. ‘जी हां’ तब उसे इस बात का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 12:45 PM

नयी दिल्ली : 22 जून की रात 10 बजकर 48 मिनट पर मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी ने फेसबुक ओपन किया और अपना प्रोफाइल फोटो बदला. इस वक्त शयद उन्हें यह नहीं मालूम होगा कि अब जिंदगी में व‍ह कभी भी प्रोफाइल फोटो नहीं बदल पाएगी. ‘जी हां’ तब उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि सुबह क्या होने वाला है ? उन्हें यह भी नहीं पता होगा कि मेजर निखिल हांडा उसे मौत के घाट उतार देगा.

सफेद सूट में मुस्कुराती तस्वीर को पोस्ट करते हुए शैलजा इसपर कैप्शन लिखा- जब आपकी जिंदगी में सारे रंग हों तो भी आपको यह याद रखना चाहिए कि चीजें ब्लैक और व्हाइट में ही आपके सामने आती हैं… इस स्टेटस को लिखने की प्रेरणा उनको अपनी तस्वीर से ही मिली होगी लेकिन क्या पता था कि उनकी उजली जिंदगी को सुबह कोई काला साया तबाह करने वाला है.

यदि हम शैलजा के फेसबुक की कवर फोटो की बात करें तो आखिरी स्टेटस से पहले 11 जून को शैलजा ने पेड़ पर लेटकर खिंचाई गयी तसवीर को फेसबुक पेज का कवर बनाया था और लिखा- पागलपंती भी जरूरी है लाइफ में…मेजर निखिल हांडा से शैलजा की नजदीकियां शायद पागलपंती ही होगी जिसके कारण 23 जून को बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गयी. हंसती-मुस्कुराती मॉडल और खूबसूरती की प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाने वाली शैलजा का ऐसा बदसूरत अंत हुआ इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था.
शैलजा की हत्या के बाद उनके आखिरी पोस्ट पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं जिसमें लोग दुख जता रहे हैं.





Next Article

Exit mobile version