नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और राजनेता अरुण शौरी ने कहा कि दो रिपोर्टर ने मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है, मैंने सेना की कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राक का कभी अपमान नहीं किया, मैंने जब कहा था ‘फर्जिकल’ तो मेरे कहने का आशय यह था सेना कि कार्रवाई को अत्यधिक प्रचार देना सही नहीं है क्योंकि यह एक संवेदनशील मामला था.
Advertisement
मैंने सर्जिकल स्ट्राइक को नहीं, इसके अत्यधिक प्रचार को ‘फर्जिकल’ बताया : अरुण शौरी
नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और राजनेता अरुण शौरी ने कहा कि दो रिपोर्टर ने मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है, मैंने सेना की कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राक का कभी अपमान नहीं किया, मैंने जब कहा था ‘फर्जिकल’ तो मेरे कहने का आशय यह था सेना कि कार्रवाई को अत्यधिक प्रचार देना सही […]
मैंने कभी इस बात पर शंका नहीं जतायी कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ. हां मैंने यह जरूर कहा कि इसका अत्यधिक प्रचार और यह कहना कि मेरा सीना 56 इंच का है और हमने पाकिस्तान को सबक सीखा दिया, यह सब गलत है.
सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो सामने आने के बाद अरुण शौरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर यह अटल जी के शासनकाल में हुआ होता और किसी ने अटल जी से इसके बारे में सवाल पूछा होता, तो उनकी आंखों में चमक होती और वे पूछते, क्या सच में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है? आज सरकार की विश्वसनीयता इतनी घट गयी है कि उन्हें इस तरह के वीडियो सामने लाने पड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement