23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surgical Strike का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा-कांग्रेस में वाकयुद्ध शुरू

नयी दिल्ली : दो साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘फर्जी राष्ट्रवादी’ भाजपा हमारे जवानों की बहादुरी और बलिदान का राजनीतिक और चुनावी फायदा उठाने को आतुर है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने विपक्षी दल पर देश की सेना का मनोबल […]

नयी दिल्ली : दो साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘फर्जी राष्ट्रवादी’ भाजपा हमारे जवानों की बहादुरी और बलिदान का राजनीतिक और चुनावी फायदा उठाने को आतुर है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने विपक्षी दल पर देश की सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब मुख्यधारा की पार्टी नहीं रही, बल्कि हाशिये की पार्टी बनकर रह गयी है. कई टीवी चैनलों ने बुधवार को सर्जिकल स्ट्राइक का कथित वीडियो बार-बार प्रसारित किया.

इसे भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो : BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेताओं के बयानों से आतंकी होते हैं खुश

सितंबर, 2016 में सीमापार आतंकवादियों के लांचिंग पैडों पर यह हमला किया गया था. रक्षा मंत्रालय या सेना ने इस फुटेज पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 69 के पार चले जाने को ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काला दिन’ करार दिया और सवाल किया कि क्या रुपये के अवमूल्यन से ध्यान भटकाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो चुनिंदा ढंग से जारी किया गया.

आतंकवाद से निपटने में मोदी सरकार विफल : सुरजेवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि एक तरफ मोदी सरकार सशस्त्रबलों के बलिदान एवं साहस का श्रेय ले रही है, जबकि दूसरी तरफ वह पाकिस्तान के निपटने की दिशा और नजरिया पेश नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को याद रखना होगा कि हमारे साहसी सैनिकों के अमूल्य बलिदान को मोदी सरकार और भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए वोट हासिल करने का साधन नहीं बना सकते. सुरजेवाला ने सरकार पर सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक उपकरण नहीं देकर और उनका बजटीय आवंटन घटाकर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

सेना के साहस पर सबको गर्व : प्रसाद

कांग्रेस का जवाब देने के लिए मैदान में उतारे गये केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जब पूरा देश भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के साहस पर गर्व कर रहा था, तो राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहा था. उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि इससे पहले सोनिया गांधी ‘मौत के सौदागर’ का बयान दे चुकी हैं. राहुल गांधी को अच्छा प्रशिक्षण मिला है, जो मौत के सौदागर से लेकर खून की दलाली जैसे बयान से स्पष्ट होता है.

आतंकियों के हौसले मजबूत कर रही कांग्रेस : प्रसाद

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवादियों के हौसले को मजबूत करने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयान से सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तान को होगी. उन्होंने सवाल किया कि क्या देश की सेना के मनोबल को तोड़ना ही कांग्रेस पार्टी का एक मात्र उद्देश्य बचा है? कहीं न कहीं तो हम सियायत से ऊपर उठकर काम करें. कांग्रेस पार्टी की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने के समय पर सवाल उठाये गये हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण कर रही है.

कांग्रेस के बयानों से पाकिस्तान में आतंकवादी खुश : प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज भी कांग्रेस की ओर से एक बार औपचारिक रूप से यह कहने के बाद कि हम सेना का सम्मान करते हैं, उसके बाद बार-बार ऐसी बात कही जा रही है, जो इस पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पूछ रही है कि ये सीडी कहां से आयी, ये अभी क्यों जारी की गयी, लेकिन कांग्रेस के बयानों पर अगर कोई सबसे ज्यादा खुश है, तो वह पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी.

जो होना है, वह होकर रहेगा : प्रसाद

उन्होंने आरोप लगाया कि कारगिल विजय के दौरान भी कांग्रेस के नेताओं ने भारत की जीत पर सवाल उठाये थे. इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि सेना ने बिना किसी खरोंच के पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया. भाजपा नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुआ था, तब से अब तक कई राज्यों में चुनाव हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का एक ही मंत्र है. वह यह कि जो होना है, वह होकर रहेगा, चाहे आप कुछ भी कहिए औश्र जो नहीं होना चाहिए, वह कतई नहीं होगा, चाहे आप कुछ भी कीजिए.

हार से हताश है कांग्रेस : प्रसाद

प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में कोई चुनाव नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति का आरोप गलत है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार की हार से कांग्रेस हताश हो गयी है. हताशा में कांग्रेस सेना पर सवाल उठा रही है. सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कांग्रेस कर रही है. प्रसाद ने कहा कि सेना के बजट को कम करने का कांग्रेस का आरोप गलत है. मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया.

पीएम मोदी को औरंगजेब कहना शर्मनाक : प्रसाद

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता होमवर्क नहीं करते हैं. कांग्रेस सरकार के समय कमीशन के जरिये हथियार खरीद की बात आती थी, लेकिन आज रक्षा दलालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जब रक्षामंत्री जम्मू-कश्मीर में शहीद औरंगजेब के घर गयीं, तो कांग्रेस ने इसे नाटक बताया.औरंगजेब देश का शहीद जवान है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मुगलशासक औरंगजेब से की, जो शर्मनाक है.

रुपये की गिरावट को छुपाने के लिए वीडियो का प्रयोग : तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह सरकार सेना की वीरता का उपयोग अपनी नाकामियां छिपाने के लिए कर रही है. रुपया गुरुवार को 69 के पार चला गया. आज भारत की अर्थव्यवस्था का काला दिन है. क्या इससे ध्यान हटाने के लिए यह वीडियो चुनिंदा ढंग से जारी किया गया? कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोपों पर तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार आतंकवाद के सामने सबसे बुजदिल सरकार रही है. इन्हीं की सरकार में तीन खूंखार आतंकवादियों को चार्टर्ड प्लेन में ले जाकर अफगानिस्तान छोड़ा गया था. इनमें से एक मौलाना मसूद अजहर भी था, जिसका आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में बेगुनाहों की जान ले रहा है.

मोदीजी के लिए देशहित से बड़ा है पार्टीहित : तिवारी

उन्होंने कहा कि जिन्होंने आंतकवाद के सामने घुटने टेके हैं, वो कांग्रेस को सन्देश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नौंवी सर्जिकल स्ट्राइक थी. अटल जी के समय भी हुई थी. किसी प्रधानमंत्री ने वीडियो जारी नहीं किया, क्योंकि उनके लिए देशहित पार्टी हित से बड़ा था. मोदी जी के लिए पार्टिहित देशहित से बड़ा है. तिवारी ने कहा कि हमारी सेना का गौरवशाली इतिहास है. भारतीय सेना ने इंदिरा जी के नेतृत्व में पाकिस्तान के 94 हजार सैनिकों से समर्पण कराया था और भूगोल बदल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें