जींद : जींद के कस्बा जुलाना में बेटी के साथ पिछले एक साल से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कुरुक्षेत्र में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसे बाद में जींद के महिला थाना में भेज दिया गया. मामा की शादी में कुरुक्षेत्र गई पीड़िता ने मंगलवार को अपनी मां और मामा के सामने पिता की इस दरिंदगी का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर वीरवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : बेटी को छेड़ा, पूछने पर मां को पीटा
जुलाना निवासी नाबालिग किशोरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 11वीं कक्षा की छात्रा है और उसकी मां क्षेत्र में ही काम करती है. जब उसकी मां घर पर नहीं होती थी, तो उसका पिता उसके साथ जबरदस्ती करता था. ऐसा वह पिछले एक साल से कर रहा है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों वह अपने मामा की शादी में कुरुक्षेत्र गयी थी. शादी के बाद पिता ने उसे वापस घर लाने के लिए जबरदस्ती की, जिस पर उनका विवाद भी हो गया और उसने जाने से मना कर दिया. इस पर उसका पिता वहां से चला गया.
बाद में उसने पूरा वाकया अपनी मां व मामा को बताया. उसके बाद परिजन उसे कुरुक्षेत्र पुलिस के पास ले गये और पिता के खिलाफ शिकायत दी. किशोरी की शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इसकी सूचना जींद पुलिस को दे दी. जींद महिला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफतार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
जींद महिला थाने की उपनिरीक्षक प्रेम कुमारी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में जीरो एफआईआर दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता और उसके पिता का मेडिकल कराया गया है. आरोपी से पूछताछ कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.