दाती महाराज मामले में मुख्य गवाह को मिली धमकी: अंजाम भुगतने को तैयार रहो और…
गुड़गांव : स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के मामले में एक गवाह ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसे धमकी दी गयी है. पुलिस ने बताया कि दाती के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में मुख्य गवाह सचिन जैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में […]
गुड़गांव : स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के मामले में एक गवाह ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसे धमकी दी गयी है. पुलिस ने बताया कि दाती के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में मुख्य गवाह सचिन जैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 23 जून को वह सोहना से परिवार के साथ लौट रहा था, तभी रास्ते में एसयूवी में सवार हथियारों से लैस छह लोगों ने उसे रोक लिया.
जैन ने कहा है कि इन लोगों ने खुद को दाती का सहयोगी बताया था और ने उसे धमकी दी कि अगर वह दाती के खिलाफ मीडिया से बात करता है, या अदालत को सबूत देता है, तो अंजाम भुगतने का तैयार रहे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें 26 जून को सचिन जैन से इस सिलसिले में एक शिकायत मिली थी और इसके आधार पर बादशाहपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली के प्रसिद्ध शनि मंदिर श्री शनिधाम पीठाधीश्वर के नामी बाबा दाती महाराज पर एक महिला से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने धारा 376 और 377 के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि बाबा का असली नाम मदन है. मामला वर्ष 2016 का बताया जा रहा है. महिला के हवाले से बताया जा रहा है कि शनि धाम के अंदर दो साल पहले उसका यौन शोषण हुआ था, पर डर के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.