येदियुरप्पा ने कहा- कांग्रेस, जेडीएस के बागियों के घर जाओ और भाजपा में शामिल करो

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने कर्नाटक में सरकार बनाने की अपनी कोशिश जारी रखी है. शुक्रवार को राज्य भाजपा नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस से खफा विधायकों से मिलकर उन्हें भाजपा में शामिल करने को कहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की पहली एक्यूजिटिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 7:56 AM

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने कर्नाटक में सरकार बनाने की अपनी कोशिश जारी रखी है. शुक्रवार को राज्य भाजपा नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस से खफा विधायकों से मिलकर उन्हें भाजपा में शामिल करने को कहा है.

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की पहली एक्यूजिटिव कमिटी की बैठक हुई जिसमें भाजपा की राज्य ईकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले ही सत्ता में आने का पूरा विश्‍वास है.

येदियुरप्पा ने कहा कि सूबे की जनता का मत स्पष्ट है. वे हमें किसी भी तरह सत्ता में देखना चाहती है. उन्होंने अपना समर्थन हमारे पक्ष में दिया था और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से मैं पार्टी नेताओं से अपील करता हूं कि वे गठबंधन के नाराज नेताओं से घर जाएं. यही नहीं उनसे भाजपा का दामन थामने के लिए आग्रह करें. आगे उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक और देश की विकास की चिंता करने वाले हर किसी का स्वागत करते हैं.

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संयम रखेंगे और जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे. गठबंधन पहले से ही काफी अस्थिर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस का अपवित्र गठबंधन अपने आप गिर जाएगा और यह पांच साल पूरे करने में नाकाम रहेगा. हम बजट पेश करने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version