15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ही के दिन पहली बार काॅमिक के पन्नों पर नजर आया था सुपरमैन

नयी दिल्ली: साल के छठे महीने का आखिरी दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं. साल का 181वां दिन देश-दुनिया के इतिहास में बहुत-सी घटनाओं के साथ दर्ज है. वह 1938 में 30 जून का ही दिन था, जब बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून […]

नयी दिल्ली: साल के छठे महीने का आखिरी दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं. साल का 181वां दिन देश-दुनिया के इतिहास में बहुत-सी घटनाओं के साथ दर्ज है. वह 1938 में 30 जून का ही दिन था, जब बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर सुपरमैन पहली बार काॅमिक के पन्नों पर नजर आया था. उसके बाद सुपरमैन दुनिया भर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया. 30 जून के नाम पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1914 : दादाभाई नौरोजी का निधन.

1933 : फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया.

1934 : जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशलिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफाया किया.

1938 : बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कामिक में नजर आया.

1947 : भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा.

1960: अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का फैसला किया.

1962 : रवांडा और बुरूंडी आजाद हुए.

1990 : पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय.

1997 : हांगकांग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म.

2000 : अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी.

2005 : स्पेन ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी.

2012 : मोहम्मद मोरसी मिस्र के राष्ट्रपति बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें