आज ही के दिन पहली बार काॅमिक के पन्नों पर नजर आया था सुपरमैन

नयी दिल्ली: साल के छठे महीने का आखिरी दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं. साल का 181वां दिन देश-दुनिया के इतिहास में बहुत-सी घटनाओं के साथ दर्ज है. वह 1938 में 30 जून का ही दिन था, जब बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 9:37 AM

नयी दिल्ली: साल के छठे महीने का आखिरी दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं. साल का 181वां दिन देश-दुनिया के इतिहास में बहुत-सी घटनाओं के साथ दर्ज है. वह 1938 में 30 जून का ही दिन था, जब बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर सुपरमैन पहली बार काॅमिक के पन्नों पर नजर आया था. उसके बाद सुपरमैन दुनिया भर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया. 30 जून के नाम पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1914 : दादाभाई नौरोजी का निधन.

1933 : फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया.

1934 : जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशलिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफाया किया.

1938 : बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कामिक में नजर आया.

1947 : भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा.

1960: अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का फैसला किया.

1962 : रवांडा और बुरूंडी आजाद हुए.

1990 : पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय.

1997 : हांगकांग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म.

2000 : अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी.

2005 : स्पेन ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी.

2012 : मोहम्मद मोरसी मिस्र के राष्ट्रपति बने.

Next Article

Exit mobile version