ओवैसी ने मोदी और शाह को दी चुनौती, बोले- हैदराबाद से चुनाव जीत कर दिखाएं

नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी हैदरबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं…पीएम मोदी और अमित शाह यहां के चुनावी मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 10:15 AM

नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी हैदरबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं…पीएम मोदी और अमित शाह यहां के चुनावी मैदान में उतरकर दिखायें.

यही नहीं ओवैसी ने इस चुनौती में कांग्रेस को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को भी चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. इसके साथ ही ओवैसी ने आगे कहा कि दोनों पार्टियां यहां साथ चुनाव लड़कर भी नहीं जीत सकते.

ओवैसी ने मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर कहा कि तथ्य यह भी है कि मुस्लिम कभी वोट बैंक नहीं रहा है मुस्लिमों को हमेशा वोट बैंक बताकर ठगा जाने का काम किया गया है.

यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले ओवैसी ने मुसलमानों से कहा था कि वे मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें.

Next Article

Exit mobile version