नयी दिल्ली : ‘ट्रिपल तलाक’ को अपराध की श्रेणी में लाने के बाद सरकार ‘हलाला’ और बहुविवाह को भी असंवैधानिक बनाना चाहती है, यही कारण है कि सरकार उन याचिकाओं का समर्थन कर रही है, जो इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दायर किये गये हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हलाला और बहुविवाह के खिलाफ दायर याचिका जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए आयेगी तो केंद्र सरकार याचिकाकर्ताओं के समर्थन में खड़ी होगी. साल की शुरुअात में कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अपनी सहमति दे दी है. उस वक्त इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और कानून मंत्रालय को नोटिस भेजा था.
क्या है हलाला
निकाह हलाला एक विवादित परंपरा है, जिसकी जरूरत तब पड़ती है जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी को तलाक दे देता है और फिर उसी से निकाह करना चाहता है. ऐसी परिस्थिति में उस महिेला को किसी अन्य व्यक्ति से शादी करनी होगी और उसके साथ कम से कम एक रात गुजारने के बाद उससे तलाक लेना होगा, तब ही उसका पति उससे दुबारा शादी कर सकता है. इस परंपरा को महिला विरोधी बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की जा रही है.