”पुलवामा के मुठभेड़ में मारा गया केवल एक आतंकी, दो भागने में रहे सफल”

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ स्थल से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का शव मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह बताया. उन्होंने कहा कि माना जा रहा था कि दो और आतंकी इस मुठभेड़ में मारे गये हैं, लेकिन असल में वह भागने में कामयाब हो गये. पुलिस प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:57 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ स्थल से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का शव मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह बताया. उन्होंने कहा कि माना जा रहा था कि दो और आतंकी इस मुठभेड़ में मारे गये हैं, लेकिन असल में वह भागने में कामयाब हो गये. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि लश्कर के आतंकी की पहचान सजाद अहमद शाह के रूप में की गयी है, जो उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चोगुल इलाके के गुंड का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें : पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हुए कुछ हमलों और नागरिकों पर अत्याचार के कई मामलों में वह शामिल था. थामुना गांव में मुठभेड़ स्थल से एक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है. शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने गांव के एक घर में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गांव में एक अभियान चलाया था.

पुलिस महानिदेशक एसपी वेद और सेना के अधिकारियों ने कहा था कि मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये हैं. वेद ने ट्वीट किया था कि तीन आतंकियों का सफाया. बहुत बढ़िया लड़कों. शनिवार सुबह सुरक्षा अभियान खत्म हुआ, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से केवल एक ही आतंकी का शव मिला है.उन्होंने कहा कि शुरुआत में मिली जानकारी में गांव के घर में तीन आतंकियों के होने का पता चला था.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा जिले के थामुना गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों के संयुक्त गश्ती दल ने शनिवार दोपहर गांव के भीतर तलाशी शुरू की. उन्होंने कहा कि जब तलाशी अभियान उस घर की ओर बढ़ रहा था, तब आतंकियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने कुछ नागरिकों को घर के भीतर बंधक बना लिया था, जिन्हें सुरक्षा बलों ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया. शुरुआती जानकारी में घर के भीतर तीन आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था, लेकिन जब अंतिम रूप से तलाशी ली गयी, तो केवल एक ही आतंकी का शव वहां से बरामद हुआ.

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल के निकट अंधाधुंध गोलीबारी के बीच अन्य आतंकी भागने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी में एक आम नागरिक मारा गया. पांच अन्य लोग भी घायल हुए, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां एक घायल की मौत हो गयी, जबकि अन्य की हालत स्थिर है. प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version