छत्तीसगढ़ के सरगुजा में किशोरी से बलात्कार मामले में चार गिरफ्तार
कोरबा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया , घटना सरगुजा में अंबिकापुर शहर के निकट 25 जून की है। पीड़िता ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों को कल गिरफ्तार […]
कोरबा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया , घटना सरगुजा में अंबिकापुर शहर के निकट 25 जून की है। पीड़िता ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों को कल गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव की किशोरी 25 जूऩ को बस से अंबिकापुर पहुंची थी। जब वह बस स्टैंड पर थी,
उसी दौरान दो बाइक से चार युवक वहां पहुंचे और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। इसके बाद वे उसे अंबिकापुर – बिलासपुर मार्ग पर एक सूनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। फरार होने से पहले आरोपी पीड़िता का मोबाइल भी साथ ले गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने 28 जून को कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डाला जिससे चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।