रेल मंत्री गौडा ने सुरक्षा को महत्वपूर्ण मुद्दा बताया
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में कल हुई गोरखधाम ट्रेन दुर्घटना के परिप्रेक्ष्य में नये रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने आज कहा कि रेलवे के लिए सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसका ध्यान रखना होगा. गौडा ने यहां संवाददाताओं से कहा, सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसका रेल मंत्रालय को ध्यान रखने की […]
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में कल हुई गोरखधाम ट्रेन दुर्घटना के परिप्रेक्ष्य में नये रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने आज कहा कि रेलवे के लिए सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसका ध्यान रखना होगा.
गौडा ने यहां संवाददाताओं से कहा, सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसका रेल मंत्रालय को ध्यान रखने की जरुरत है. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में कल हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है. कर्नाटक से भाजपा के प्रमुख नेता और हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में बेंगलूर उत्तर से चुने गये गौडा ने कहा कि रेलवे के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं. उनका पता लगाकर समस्याओं को दूर किया जायेगा.
गौडा ने कहा कि उन्हें सभी मुद्दों का विस्तार से अध्ययन करना होगा और आगे के लक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करनी होगी. देश में बुलेट ट्रेन चलाने की महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में पूछे जाने पर 61 वर्षीय गौडा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने प्रचार अभियान के दौरान इस अवधारणा पर जोर दिया जा चुका है. गौडा ने कहा, निश्चित रुप से मैं उनके साथ चर्चा करुंगा.