GST दिवस पर बोले वित्त मंत्री : बिल जरूर लें, टैक्स चोरी बंद हुई, तो सामान 4-5% सस्ता होगा

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने टैक्स चोरी रोकने में उपभोक्ताओं की भागीदारी पर जोर दिया है. आग्रह किया कि खरीदे गये सामान का बिल दुकानदार से जरूर लें. जीएसटी की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि इससे टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी. इससे लाभ यह होगा कि प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 7:59 AM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने टैक्स चोरी रोकने में उपभोक्ताओं की भागीदारी पर जोर दिया है. आग्रह किया कि खरीदे गये सामान का बिल दुकानदार से जरूर लें. जीएसटी की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि इससे टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी. इससे लाभ यह होगा कि प्रत्येक समान पर टैक्स रेट को चार से पांच प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा.

गोयल ने कहा कि यदि कोई दुकानदार कहता है कि बिल नहीं लेने पर सस्ते में माल मिलेगा, तो उपभोक्ताओं को इसकी तुरंत शिकायत करनी चाहिए. गोयल ने कहा कि संसद के माॅनसून सत्र में जीएसटी कानून में कंपोजिशन योजना के तहत कारोबार सीमा बढ़ाने के लिए संशोधन पेश किया जायेगा. वहीं, देश में जीएसटी लागू होने की पहली वर्षगांठ पर रविवार को जीएसटी दिवस मनाया जायेगा. संसद के केंद्रीय कक्ष में 30 जून और एक जुलाई 2017 की मध्यरात्रि को जीएसटी को देश में लागू किया गया था.

बिल मांगने से आयेगी जागरूकता

वित्त मंत्री ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वह जब भी कोई सामान खरीदने जाएं, तो उसका बिल अवश्य मांगें. आप लोग यदि बिल मांगना शुरू करेंगे, तो इसको लेकर जागरूकता बढ़ेगी. लघु उद्यमियों से कहा कि उन्हें कोई परेशानी होती है, तो वह सीधा उन्हें लिख सकते हैं. समस्या का समाधान जरूर होगा.

शिकायत के लिए हेल्पलाइन शीघ्र

सरकार 20 दिन के अंदर तीन अंकों का हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी, जो कॉल सेंटर के तौर पर काम करेगी. इस नंबर के जरिये गड़बड़ी करने वाले व्यापारी की शिकायत ग्राहक कर सकेंगे. किसी अन्य तरह की टैक्स चोरी के बारे में जानकारी दे सकेंगे. शिकायतकर्ता के बारे में पूरी गोपनीयता बनाये रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version