दिल्ली के बुराडी इलाके में एक ही घर से मिले 11 शव, घटनास्थल का केजरी-तिवारी ने किया दौरा
पुलिस मामले की हर एंगल से कर रही है जांच नयी दिल्ली : दिल्ली के बुराडी इलाके सेरविवारसुबह एक ही घर से 11 लाशें बरामद हुई हैं. इनमें 10 शव लटके हुए मिले हैं और परिस्थितियां संदिग्ध लग रही हैं. इनमें सात शव महिलाओं के व चार पुरुषों के शव हैं. पुलिस मौके पर पहुंच […]
पुलिस मामले की हर एंगल से कर रही है जांच
नयी दिल्ली : दिल्ली के बुराडी इलाके सेरविवारसुबह एक ही घर से 11 लाशें बरामद हुई हैं. इनमें 10 शव लटके हुए मिले हैं और परिस्थितियां संदिग्ध लग रही हैं. इनमें सात शव महिलाओं के व चार पुरुषों के शव हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस को इस संबंध में अाज सुबह सात बजे सूचना मिली थी. यह परिवार ललित नाम के शख्स का बताया जाता है. ललित का परिवार फर्निचर व दूध का कारोबार करता रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला के परिवार में उनके अलावा, उनके दो बेटे व दो बहू, चार पोते-पोती व दो बेटी के शवमिले हैं. बेटियाें में एक अविवाहित थी. मृतकों में चार बुजुर्ग महिला के पोते-पोती हैं. बताया जाता है कि आज जब इस परिवार की दुकान नहीं खुली तो पड़ोसी को संदेह हुआ और घर के अंदर जाकर देखा तो शव लटके मिले. ऐसा लगता है कि बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है.
पुलिस ने बताया कि दस लोग फंदे से लटके मिले. उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी जबकि 75 वर्षीया एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. दो मृतक नाबालिग हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस के मुताबिक, एक पड़ोसी ने सबसे पहले उन्हें सूचना दी कि छह से सात लोगों ने खुदकुशी कर ली है, लेकिन जब घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार प्लाईवुड का व्यापार करता था और वे करीब 20 सालों से इलाके में रहते थे. पुलिस ने बताया कि वे सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने घटना में गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया.
#LatestVisuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/2MukQxi8az
— ANI (@ANI) July 1, 2018
शवों की आंख व मुंह पर पर पट्टी बंधी हुई है, जिससे संदेह गहरा हो रहा है. हालांकि शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि मामला आत्महत्या को हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
#Visuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/CjuReQbaXT
— ANI (@ANI) July 1, 2018
उक्त इलाके को घेर दिया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बता नहीं रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.