एक मार्ग से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा की भी संभावना

भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों से शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोकी गयी थीअनंतनाग के पहलगाम बेस कैंप से आज हो सकेगी यात्रा, बालटल मार्ग पर नहीं श्रीनगर :शनिवार को रोकी गयी अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर शुरू हो गयी. हालांकि बालटाल मार्ग से यह यात्रा आज भी स्थगित रहेगी. आज सिर्फ अनंतनाग जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 10:43 AM

भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों से शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोकी गयी थी
अनंतनाग के पहलगाम बेस कैंप से आज हो सकेगी यात्रा, बालटल मार्ग पर नहीं

श्रीनगर :शनिवार को रोकी गयी अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर शुरू हो गयी. हालांकि बालटाल मार्ग से यह यात्रा आज भी स्थगित रहेगी. आज सिर्फ अनंतनाग जिले के पहलगाम में से यात्रा शुरू होगी, जहां शनिवार को हजारों तीर्थयात्री फंस गये थे. अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर का संचालन आज किया जा सकता है. जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में शनिवार शाम स्थिति सुधरी है.

उल्लेखनीयहैकि शनिवार को अमरनाथ यात्रा के तीसरे दिन 587 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे. एक अधिकारी ने बतायाथा कि भूस्खलन, फिसलन भरे मार्ग और पत्थर गिरने के कारण श्रद्वालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रोक दिया गया था. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ तीसरे दिन के अंत में 587 श्रद्वालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि किसी भी तीर्थयात्री को पैदल गुफा मंदिर की ओर बढ़ने नहीं दिया जा रहा है, कुछ यात्री तीर्थयात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. गत 27 जून से ही रूक-रूक कर हो रही मानसूनी वर्षा के चलते दक्षिण और मध्य कश्मीर के साथ ही राज्य के कई अन्य हिस्सों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके चलते अमरनाथ यात्रा के दो आधार शिविरों गंदेरबल जिला स्थित बालटाल और अनंतनाग जिले के पहलगाम में हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं.

भूस्खलन से गिरे पत्थर

वर्षा से जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुए हैं और पत्थर गिरे हैं. यद्यपि अधिकारियों ने समय पर कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया कि घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने वाली 260 किलोमीटर लंबी यह सड़क खुली रहे. लगातार वर्षा के बावजूद दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा 28 जून को तय समय से कई घंटे के विलंब से शुरू हुई. यद्यपि लगातार वर्ष के चलते यात्रा में बार – बार व्यवधान आया. 60 दिवसीय यात्रा का समापन 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा. इस बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने सीइओ उमंग नरूला से श्रद्वालुओं को यात्रा की अनुमति देने से पहले मार्ग की स्थिति और मरम्मत कार्यों की नजदीक से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version