17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज की कुर्सी पर बैठकर Selfie लेना पुलिस कांस्‍टेबल को पड़ा महंगा, मामला दर्ज

उमरिया (मध्य प्रदेश) : जिला एवं सत्र न्यायालय उमरिया में एक जज की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेना एक ट्रेनी पुलिस कांस्‍टेबल को महंगा पड़ गया. इसके लिए उसके खिलाफ अदालत कक्ष में जबरन घुसने का मामला दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी आर बी सोनी ने सोमवार को बताया कि पुलिस प्रशिक्षण […]

उमरिया (मध्य प्रदेश) : जिला एवं सत्र न्यायालय उमरिया में एक जज की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेना एक ट्रेनी पुलिस कांस्‍टेबल को महंगा पड़ गया. इसके लिए उसके खिलाफ अदालत कक्ष में जबरन घुसने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

कोतवाली थाना प्रभारी आर बी सोनी ने सोमवार को बताया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया में प्रशिक्षण ले रहा कांस्‍टेबल राम अवतार रावत (28) जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंच कर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे जिला न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठ कर सेल्फी लेने लगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान न्यायालय में पदस्थ चौकीदार शक्ति सिंह ने आरक्षक को सेल्फी खींचते पकड़ लिया और इसकी जानकारी अदालत के अधिकारियों को दी. सोनी ने बताया कि बाद में अदालत के अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतवाली उमरिया को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आकर सेल्फी लेने वाले कांस्‍टेबल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 448 (घर में जबरन घुसना) के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच अधिकारी सारिका शर्मा ने बताया कि बाद में रावत को पुलिस थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें