Loading election data...

आयकर की व्यवस्था, आधार कार्ड आधारित पैन नंबर सेवा शुरू, अब हाथों-हाथ मिलेगा पैन कार्ड

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने सोमवार को आधार कार्ड आधारित पैन नंबर सेवा शुरू की है. इस सेवा के जरिये आप हाथों-हाथ पैन नंबर हासिल कर सकेंगे. यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है. इसके जरिये वैध आधार कार्ड धारकों को ई-पैन नंबर दिया जायेगा. इस सेवा के जरिये आधार से लिंक मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 7:06 AM
नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने सोमवार को आधार कार्ड आधारित पैन नंबर सेवा शुरू की है. इस सेवा के जरिये आप हाथों-हाथ पैन नंबर हासिल कर सकेंगे.
यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है. इसके जरिये वैध आधार कार्ड धारकों को ई-पैन नंबर दिया जायेगा. इस सेवा के जरिये आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड के लिए ई-पैन नंबर जारी किया जायेगा, ध्यान रहे कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां सही-सही हों, क्योंकि इन्हीं के आधार पर पैन नंबर जारी होगा.
पैन नंबर जारी होने के कुछ दिन बाद दिये गये पते पर पैन कार्ड भेज दिया जायेगा. आयकर विभाग की आधार कार्ड आधारित पैन नंबर सेवा सिर्फ व्यक्तिगत है, ना कि किसी संस्था या कंपनी के लिए है. इस सेवा के जरिये किसी कंपनी या संस्था के लिए पैन नंबर जारी नहीं करवा सकते.

Next Article

Exit mobile version