बुराड़ी कांड: नोट्स से मिले ‘बड़ तपस्या” के संकेत

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के एक घर में 11 लोगों की मौत से जुड़े रहस्य से पर्दा उठाने के प्रयास में जुटी पुलिस को नोट्स से संकेत मिले हैं कि हो सकता है कि भाटिया परिवार ‘‘ बड़ तपस्या ” करने का प्रयास कर रहा हो. पुलिस ने कहा कि घर के अंदर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 8:33 AM

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के एक घर में 11 लोगों की मौत से जुड़े रहस्य से पर्दा उठाने के प्रयास में जुटी पुलिस को नोट्स से संकेत मिले हैं कि हो सकता है कि भाटिया परिवार ‘‘ बड़ तपस्या ” करने का प्रयास कर रहा हो.

पुलिस ने कहा कि घर के अंदर एक मंदिर में मिले दो रजिस्टर में लिखे नोट्स में ‘ मोक्ष ‘ ‘ बड़ तपस्या ‘ और ‘ शून्य ‘ का जिक्र है. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि नोट्स में लिखा था कि अगर कोई कुछ खास रीतियों का पालन करता है तो उनकी समस्याएं सुलझती हैं और भगवान खुश होता है. ऐसा लगता है कि रीतियां गड़बड़ हो गयीं. नोट्स में जिक्र है कि स्टूल पर चढ़ने , चेहरे को ढकने , मुंह पर टेप लगाने और गले पर चुन्नी लपेटने के बाद कैसे नीचे उतरकर अन्य की मदद करनी है.

नोट्स में अनुष्ठान शुरू होने से पहले जाप करने का तथा ‘ शून्य ‘ के बारे में सोचने का जिक्र भी है ताकि उनके मन में अन्य विचार नहीं आये. गौर हो कि यहां बुराड़ी क्षेत्र में अपने घर की छत में लोहे की सलाखों से 15 से 77 साल उम्र के 11 लोग फांसी पर लटकते रविवार को पाये गये थे. सभी मृतकों के मुंह पर टेप लगा था और सभी के चेहरे एक ही चादर के कटे हुए टुकड़ों से ढ़के हुए थे. 77 साल की बुजुर्ग महिला को छोड़कर 10 अन्य लोग छत पर लगी लोहे की सलाखों से लटकते मिले थे.

Next Article

Exit mobile version