राजनाथ और डोभाल कल जा सकते हैं कश्मीर, अमरनाथ गुफा भी जाने की उम्मीद
नयी दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर जा सकते हैं.उनकायह दौरा दो दिन का हो सकता है. दोनों वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं. इस दौरे पर सिंह के राज्यपाल शासन में […]
नयी दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर जा सकते हैं.उनकायह दौरा दो दिन का हो सकता है. दोनों वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं. इस दौरे पर सिंह के राज्यपाल शासन में चल रहे राज्य की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने और अमरनाथ की गुफा जाने की उम्मीद है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री और एनएसए राज्यपाल एनएन वोहरा, प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. संभावना है कि मंगलवार को इसकी आधिकारिक सूचना दी जाए.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 19 जून को भाजपा ने महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद सरकार गिर गयी थी. इसके बाद केंद्र की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया था. भाजपा ने समर्थन वापसी के लिए व्यापक राष्ट्रीय हित और राज्य में बढ़े आतंकवाद व अलगावाद को जिम्मेवार ठहराया था.