3 जुलाई : इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच ऐतिहासिक शिमला समझौता
नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 की लड़ाई के बाद दोनो देशों के बीच तीन जुलाई 1972 को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इसपर भारत की तरफ से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान की तरफ से वहां के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने दस्तख्त किए. दोनो देशों के बीच कई महीने […]
नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 की लड़ाई के बाद दोनो देशों के बीच तीन जुलाई 1972 को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इसपर भारत की तरफ से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान की तरफ से वहां के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने दस्तख्त किए. दोनो देशों के बीच कई महीने तक राजनीतिक-स्तर की बातचीत के बाद शिमला में शिखर बैठक हुई. इसमें दोनो देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों ने उन सभी विषयों पर चर्चा की, जो 1971 के युद्ध से उत्पन्न हुए थे.
इनमें युद्ध बंदियों की अदला-बदली, पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश को मान्यता का प्रश्न, भारत और पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाना, व्यापार फिर से शुरू करना और कश्मीर में नियंत्रण रेखा स्थापित करना जैसे मुद्दे शामिल थे.
इतिहास में 3 जुलाई के नाम पर दर्ज कुछ और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1698 : ब्रिटेन के थॉमस सेवरी ने पहले व्यवसायिक स्टीम इंजन का पेटेंट कराया.
1751 : स्वीडन के रसायन शास्त्री और खदान विशेषज्ञ फ्रेडरिक क्रोन्स्टलर निकेल धातु का पता लगाने में सफल हुए.
1760 : मराठा सेना ने दिल्ली पर कब्जा किया.
1819 : अमेरिका ने पहला बचत बैंक ‘बैंक ऑफ सेविंग इन न्यूयॉर्क’ शुरू हुआ.
1884 : स्टॉक एक्सचेंज दाउ जोंस ने अपना पहला स्टॉक इंडेक्स प्रकाशित किया.
1886 : न्यूयॉर्क ट्रिब्यून छपाई मशीन का इस्तेमाल करने वाला पहला अखबार बना.
1897 : इतावली वैज्ञानिक मार्कोनी ने लंदन में रेडियो का पेटेंट कराया.
1952 : अमेरिकी कांग्रेस ने प्यूर्टो रिको के संविधान को मंजूरी दी.
1962 : फ्रांस के राष्ट्रपति ने अलजीरिया की आजादी की घोषणा की.
1972 : भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद शिमला समझौते पर हस्ताक्षर.
1992 : रियो डि जनेरो (ब्राजील) में पृथ्वी सम्मेलन शुरु.
2006 : कैरेबियाई द्वीप पर 35 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार जीत दर्ज की.