बोले गडकरी- लोकसभा चुनाव के पहले शिवसेना को मनाएगी भाजपा

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की और कहा कि विपक्ष भाजपा के खिलाफ इसलिए लामबंद हो रहा है क्योंकि यह मजबूत है. मंत्री ने कहा कि संसद और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराये जाने के प्रस्ताव को लागू करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 2:41 PM

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की और कहा कि विपक्ष भाजपा के खिलाफ इसलिए लामबंद हो रहा है क्योंकि यह मजबूत है.

मंत्री ने कहा कि संसद और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराये जाने के प्रस्ताव को लागू करने में सभी पार्टियों के सहयोग की जरूरत है. भाजपा शिवसेना को गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मनाने का प्रयास करेगी. सत्तारूढ़ राजग की सहयोगी शिवसेना ने अगले साल होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ने का प्रस्ताव पास किया है.

फेडरेशन ऑफ पीटीआई एम्प्लॉइई यूनियन की कार्यकारी बैठक में यहां बीती रात गडकरी ने कहा कि लोग मजबूत व्यक्ति के खिलाफ एकजुट होंगे. वे हमारे (भाजपा) खिलाफ लामबंद हो रहे हैं क्योंकि हम मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि अगर नहीं चुने (सत्ता में) जाते हैं तो हम विपक्ष में बैठेंगे. लेकिन हम विजय होने जा रहे हैं. हमने अच्छा काम किया है और हम मोदीजी के नेतृत्व में फिर सत्ता में वापस आएंगे.

Next Article

Exit mobile version