गृह मंत्रालय का कार्यभार आज संभाल सकते हैं राजनाथ

नयी दिल्ली:भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह गृह मंत्रालय का कार्यभार संभवत: बुधवार को संभाल सकते हैं. शिक्षक से नेता बने राजनाथ के समक्ष तात्कालिक मुद्दों में नक्सल हिंसा, देश में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां, पाकिस्तान से घुसपैठ, बांग्लादेश से अवैध आव्रजन और खुफिया जानकारी एकत्र करने के तंत्र को मजबूत करना होगा. गृह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 7:46 AM

नयी दिल्ली:भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह गृह मंत्रालय का कार्यभार संभवत: बुधवार को संभाल सकते हैं. शिक्षक से नेता बने राजनाथ के समक्ष तात्कालिक मुद्दों में नक्सल हिंसा, देश में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां, पाकिस्तान से घुसपैठ, बांग्लादेश से अवैध आव्रजन और खुफिया जानकारी एकत्र करने के तंत्र को मजबूत करना होगा.

गृह मंत्री के रूप में राजनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षतावाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति का हिस्सा होंगे. सुरक्षा मसलों पर ये समिति निर्णय लेनेवाली शीर्ष इकाई है. मंत्रलय देश की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभालता है. इसके तहत पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा का लक्ष्य होता है.

गडकरी आज संभाल सकते हैं कार्यभार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन जयराम गडकरी संभवत: बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री का अपना नया कार्यभार संभाल सकते हैं. सूत्रों ने बताया, ‘गडकरी मंगलवार की दोपहर बाद नागपुर जानेवाले हैं. गडकरी के एक सहयोगी ने भी कहा कि ऐसी संभावना है कि वह सोमवार को कार्य-भार न संभालें. गडकरी मोदी की मंडली के प्रमुख सदस्य हैं, जो भाजपा के सबसे युवा अध्यक्ष रहे हैं. नव-प्रवर्तनशील रवैये वाले कुशल प्रशासक के तौर पर जाने जानेवाले गडकरी के सामने सड़क क्षेत्र को बहाल करने की चुनौती है, जिसकी कम से कम 1.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं नियामकीय बाधाओं के कारण अटकी पड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version