केरल : ज्वेलरी चोरी मामले में पुलिस ने इतना सताया कि दंपती ने कर ली आत्महत्या

कोट्टायम : चोरी के एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को इतनी यातनाएं दीं कि उस शख्स ने पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. मामला केरल के कोट्टायम का है. बताया गया है कि सोने की चोरी के संबंध में पुलिस द्वारा एक ज्वैलरी शॉप में काम करने वाले व्यक्ति को कथित रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 8:02 AM

कोट्टायम : चोरी के एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को इतनी यातनाएं दीं कि उस शख्स ने पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. मामला केरल के कोट्टायम का है. बताया गया है कि सोने की चोरी के संबंध में पुलिस द्वारा एक ज्वैलरी शॉप में काम करने वाले व्यक्ति को कथित रूप से यातनाएं दिये जाने के बाद उसने और उसकी पत्नी ने जिले के चांगानासेरी के पास अपने घर में ‘खुदकुशी’ कर ली.

इसे भी पढ़ें : रिश्ता शर्मसार : दिल्ली में बड़े भाई ने आठ साल की बहन से किया दुष्कर्म

पुलिस ने कहा कि इन मौतों के बाद क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और हिरासत में यातनाएं देने के आरोपी उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि सुनील कुमार (31) और रेशमा (27) ने जहर खाकर खुदकुशी की. पुलिस ने कहा कि दंपती के रिश्तेदारों का आरोप है कि कुमार पर सोने की चोरी के आरोप के बाद पूछताछ के दौरान उसे यातनाएं दी गयीं, जिसके बाद दंपती ने खुदकुशी कर ली.

Next Article

Exit mobile version