कर्नाटक में 34 हजार करोड़ की कर्जमाफी का ऐलान, जानें किसानों को कितना होगा लाभ

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी गुरुवार को अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं. बजट पेश करते हुए उन्होंने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है. कुमारस्वामी ने किसानों के 34 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफी की घोषणा की है जिसके तहत हर किसान का 2 लाख रुपया माफ होगा. किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 12:13 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी गुरुवार को अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं. बजट पेश करते हुए उन्होंने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है. कुमारस्वामी ने किसानों के 34 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफी की घोषणा की है जिसके तहत हर किसान का 2 लाख रुपया माफ होगा. किसानों को 31 दिसंबर 2017 तक लिये कर्ज पर ऋण माफी का लाभ मिलेगा.

किसानों की कर्जमाफी के लिए एचडी कुमारस्वामी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बताया कि किसानों की कर्ज माफी का यह पहला चरण है. आपको बता दें कि इस ऐलान से राज्य के 25 हजार किसानों को लाभ मिलेगा. विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने घोषणापत्र में इसका ऐलान किया था. बजट पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि‍ इंदिरा कैंटिन, अन्न भाग्य योजना जारी रहेंगी, इसे और बेहतर बनाया जाएगा. पूर्व की कांग्रेस सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में पेरिफेरल रिंगरोड का निर्माण होगा जिसकी लागत 11,950 करोड़ रुपये आएगी. सरकार ने विशेष उद्देश्य वाले वाहनों को मंजूरी दे दी है.

पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज का कुमारस्वामी ने यह दिया जवाब

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर विश्वास जताया था कि सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करेगी और यहीं से पूरे देश के किसानों के लिए उम्मीद पैदा होगी. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कर्नाटक में बजट की पूर्व संध्या पर मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार किसानों की कर्जमाफी करने और खेती को अधिक मुनाफे का काम बनाने के हमारे वादे को पूरा करेगी. उन्होंने लिखा कि यह बजट पूरे देश के किसानों की खातिर कर्नाटक को आशा की किरण बनाने के लिए हमारी सरकार के पास एक अवसर की तरह है.

Next Article

Exit mobile version