तेलंगाना में पटाखा फैक्‍ट्री में विस्फोट, 10 लोगों की मौत

हैदराबाद : तेलंगाना के वारंगल शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित पटाखा बनाने वाली एक इकाई में भयावह आग लगने से हुए विस्फोटों में आठ व्यक्तियों की मौत होने के एक दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि घटना में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इकाई में कल आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 11:00 PM

हैदराबाद : तेलंगाना के वारंगल शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित पटाखा बनाने वाली एक इकाई में भयावह आग लगने से हुए विस्फोटों में आठ व्यक्तियों की मौत होने के एक दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि घटना में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इकाई में कल आग लग गई थी जिससे श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए थे जिसमें आठ व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और पांच घायल हो गये थे.

विस्फोट के प्रभाव के चलते शवों के टुकड़े इधर उधर बिखर गये थे. वारंगल पुलिस आयुक्त वी रवींद्र ने कहा कि एक जांच में वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि दो और व्यक्तियों वी मल्लिककार्जुन और वी राकेश की भी मौत हो गयी है. आयुक्त ने कहा, ‘प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार और घायलों के बयान के अनुसार ये दोनों व्यक्ति घटना के समय इकाई के भीतर थे.’

उन्होंने कहा कि शवों के टुकड़े फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा मौके से एकत्रित किये गये हैं और उन्हें हैदराबाद स्थित फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि उनका डीएनए परीक्षण करके उनकी पहचान की जा सके.

Next Article

Exit mobile version