26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीब संयोग : लगभग एक ही समय राज्यों के दौरे पर पहुंच रहे हैं शाह व राहुल

यूपी के बाद गुजरात के दौरे पर अमित शाह व राहुल गांधी लगभग एक ही वक्त पर जाने वाले हैं अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा प्रमुख अमित शाह का अगले हफ्ते गुजरात का दौरा करने का कार्यक्रम है. दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. भगवान जगन्नाथ की 14 जुलाई को होने […]

यूपी के बाद गुजरात के दौरे पर अमित शाह व राहुल गांधी लगभग एक ही वक्त पर जाने वाले हैं

अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा प्रमुख अमित शाह का अगले हफ्ते गुजरात का दौरा करने का कार्यक्रम है. दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. भगवान जगन्नाथ की 14 जुलाई को होने वाली यात्रा के लिए शाह शहर में होंगे, जबकि राहुल 16 और 17 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह के यहां 13 जुलाई को पहुंचने की उम्मीद है और वह यहां जमालपुर इलाके में भगवान जगन्नाथ मंदिर में अगले दिन देवताओं की मंगल आरती करेंगे.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 और 17 जुलाई को गुजरात में होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने यह जानकारी दी. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल भावनगर में अलंग शिपयार्ड जाएंगे और जहाज तोड़ने के काम से जुड़े मजदूरों, व्यपारियों और व्यवासायियों के साथ श्रम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल का अमरेली जिला जाने और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करने का भी कार्यक्रम है.

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के शुरुआत में अमित शाह व राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे.


यह खबर भी पढ़ें :

बुराड़ी मौत : ‘पांच आत्माओं’ का पता लगाने में जुटी पुलिस, उज्जैन के तांत्रिक का जुटा एंगल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें