#Burari एक घर 11 मौत : शवों का होगा मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम, दिमागी हालत की होगी मैपिंग

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के वास्ते शवों को मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बुराड़ी मौत : ‘पांच आत्माओं’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 11:24 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के वास्ते शवों को मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बुराड़ी मौत : ‘पांच आत्माओं’ का पता लगाने में जुटी पुलिस, उज्जैन के तांत्रिक का जुटा एंगल

हालांकि इस प्रकार का पोस्टमॉर्टम करने वाला चिकित्सक कौन होगा अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है. इस प्रकार के पोस्टमॉर्टम में परिवार के जीवित सदस्यों की मानसिकता और मृतक की दिमागी हालत की मैपिंग की जाती है.

दिल्ली : बुरारी मेंं तांत्रिक ने नहीं, छोटे बेटे ललित ने सबको फांसी पर लटकाया!

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद कागजों से ‘ बड़ तपस्या ‘ का अभ्यास करने की बात सामने आयी है जिसमें लोग बरगद का पेड़ और उसकी टहनियां बनने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ मृतकों की मानसिकता के बारे में जानने का प्रयास करेंगे. इन कागजों में लिखा है कि इस प्रकार के अभ्यास से भगवान प्रसन्न होंगे.

बुराड़ी : 11 रहस्यमय मौत में 11 पाइप का जुड़ा नया एंगल, आंखें दान करने का निर्णय

पुलिस को इस मामले में अब भी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. पुलिस शवों का बिसरा भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगा ताकि यह पता चल सके कि कहीं इन्हें जहर तो नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version