नयी दिल्ली : एहतियात के तौर पर कदम उठाते हुए एनडीआरएफ ने 14 राज्यों के बाढ़ उन्मुख क्षेत्रों में 46 पूरी तरह से सुसज्जित बचाव दलों को तैनात किया है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 1384 कर्मियों को बाढ़ के लिये संवेदनशील अरूणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में तैनात किया है.
इसे भी पढ़ें : बिहार : बाढ़ प्रभावित इलाकों में भूख, भय व भयावहता के बीच कट रही जिंदगी
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कैलाश मानसरोवर यात्रा कर रहे पांच तीर्थयात्रियों समेत 20 फंसे हुए लोगों को बचाया. प्रवक्ता ने बताया कि टीम बचाव एवं राहत कार्य में राज्य प्रशासन की सहायता करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एनडीआरएफ का चौबीसों घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम हालात पर करीबी नजर रखे हुए है और अतिरिक्त तैनाती के लिए अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में है.
मंत्रालय के अनुसार, असम के जोरहाट जिले के निमाटीघाट और सोणितपुर जिले के तेजपुर में ब्रह्मपुत्र नदी शुक्रवार को उफान पर है. ब्रह्मपुर की सहायक नदी जियाभराली सोणितपुर जिले में नॉर्थ ट्रंक रोड पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का पानी उफान पर है, जबकि मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमलाबलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.