प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सावरकर को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी और दक्षिणपंथी नेता विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. मोदी संसद पहुंचे और सावरकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने सावरकर को एक सफल लेखक, कवि और समाज सुधारक करार दिया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर को उनकी जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 12:57 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी और दक्षिणपंथी नेता विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. मोदी संसद पहुंचे और सावरकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने सावरकर को एक सफल लेखक, कवि और समाज सुधारक करार दिया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि. हम उन्हें याद करते हैं और हमारी मातृभूमि के पुन: उत्थान की दिशा में उनके अथक प्रयासों को नमन करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वीर सावरकर को एक सफल लेखक, विचारक, कवि और समाज सुधारक के रुप में जाना जाता है.’’

Next Article

Exit mobile version