Loading election data...

अच्छी सैलरी नहीं मिली तो चढ़ गया टावर पर, कहा-कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा..

मुंबई : मुंबई के वर्ली स्थित दूरदर्शन केंद्र में शुक्रवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जानकारी के अनुसार यहां एक शख्स 350 मीटर ऊंचे टेलिविजन टावर पर चढ़ गया जिसके बाद पुलिस और फायरमैन को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस और फायरमैन ने उसे मनाने की काफी कोशिशें की लेकिन फिर भी वह नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 12:37 PM

मुंबई : मुंबई के वर्ली स्थित दूरदर्शन केंद्र में शुक्रवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जानकारी के अनुसार यहां एक शख्स 350 मीटर ऊंचे टेलिविजन टावर पर चढ़ गया जिसके बाद पुलिस और फायरमैन को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस और फायरमैन ने उसे मनाने की काफी कोशिशें की लेकिन फिर भी वह नीचे आने को तैयार नहीं हुआ. बाद में एक फायरमैन ने रिपोर्टर बनकर उससे बात की और तब कहीं जाकर वह टावर के नीचे उतरा.

बताया जा रहा है कि ड्रामा शुक्रवार देर रात ढाई बजे शुरू के करीब हुआ, जब मुंबई फायर ब्रिगेड को अयोध्या पासवान नाम के एक शख्स के दूरदर्शन केंद्र के टेलिविजन ऐंटेना पर चढ़ने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी वहां पहुंचे और शख्स को नीचे उतरने के प्रयास में जुट गये लेकिन उसने नीचे उतरने से इनकार कर दिया और कहा कि वह केवल मीडिया से बात करेगा.
शख्‍स की इस मांग पर वहां डमी कैमरा सेटअप लगाया गया और असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर ने रिपोर्टर बनके अयोध्या पासवान को कॉल किया और तब कहीं जाकर वह थोड़ा शांत नजर आया. ऑफिसर ने कहा कि उसने मुझे बताया कि वह एक ड्राइवर है और हाल ही में उसे नौकरी से निकाल दिया गया. उसकी केवल दो मांगें हैं- ड्राइवरों के लिए अच्छी सैलरी और बोनस…
अंत में लगभग 4 घंटों की लंबी बातचीत के बाद अयोध्या सुबह 7 बजे नीचे उतरा. इसके बाद वर्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और प्रतिबंधित परिसर में घुसने के लिए 5 हजार का जुर्माना लगाया. बताया जा रहा है कि पासवान शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्‍स नशे में था. उसने खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया और कहा कि वह टॉवर पर चढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version