19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने राजस्थान को शक्ति और भक्ति का संगम बताया, रैली में काले कपड़े पहने लोगों की इंट्री पर लगी रोक

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को शक्ति और भक्ति का संगम बताया और यहां के वीरों का नाम लेते हुए राजस्थानियों का दिल जीतने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर के ‘अमरूदों के बाग’ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राजस्थान के राजपूत शासक महाराणा प्रताप, जाट शासक महाराजा […]

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को शक्ति और भक्ति का संगम बताया और यहां के वीरों का नाम लेते हुए राजस्थानियों का दिल जीतने की कोशिश की.

प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर के ‘अमरूदों के बाग’ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राजस्थान के राजपूत शासक महाराणा प्रताप, जाट शासक महाराजा सूरजमल और मीराबाई सहित अन्य लोगों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान में शक्ति और भक्ति का संगम देखा जाता है.

केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की अपने तरह की पहली अनोखी रैली में मोदी ने लोगों द्वारा आर्शीवाद देने के लिए धन्यवाद दिया. मोदी ने कहा की राजस्थान की जमीन की क्या सच्चाई है, जन का क्या मत है वह इस विशाल मैदान में हर किसी को दिखाई देता है.

राजस्थान निरंतर ऐसे ही अपना स्नेह बरसाता रहा है. राजस्थान के इस आर्शीवाद के लिए मैं आभारी हूं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के साहस, भामाशाह के समर्पण, महाराजा सुरजमल के शौर्य, पन्ना धाय का ​त्याग, मीरा बाई की भक्ति, अमृता देवी की आत्मगाथाएं यहां के जनजीवन का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें…

PM मोदी का कटाक्ष, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री इन दिनों जमानत पर

गगनचुंबी किले, रंग बिरंगी पगडियां, मिठी बोली, सुरीले गीत और मर्यादित रीत राजस्थान की पहचान है. उन्होंने कहा कि प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए अन्न उत्पादन हो, या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती राजस्थान सदियों से इस देश को प्रेरणा देता रहा है.

उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों से राजस्थान दौगुनी शक्ति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. केन्द्र और राजस्थान की सरकारें मिलकर सभी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास ​कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक जिस नये भारत के निर्माण का सपना हमने संजोया है वह राजस्थान के बिना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान’ को जिस तरह से लागू किया जा रहा है वह अनुकरणीय है वसुंधरा राजे द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदियों को जोड़ने की परियोजनों को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किये जाने पर प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार उनके आग्रह पर सकारात्मक विचार करेगी.

इस परियोजना से राज्य की दो लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा के साथ-साथ राज्य के पूर्वी हिस्सों के 13 जिलों को पीने के पानी की सुविधा मिल सकेगी. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस अवसर पर कहा कि इतने अधिक लाभार्थियों से देश के प्रधानमंत्री सीधे रू-ब-रू हो रहे हों, ऐसा संवाद पहली बार हुआ है.

केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के करीब 4.5 करोड़ लाभार्थियों में से प्रधानमंत्री मोदी से संवाद के लिए आमंत्रित करीब 2.5 लाख लाभार्थियों को सभास्थल पर अलग-अलग ब्लाक में योजनाओं के अलग-अलग रंगों की पहचान देकर बैठाया गया था.

* काले वस्त्र पहने लोगों को मोदी के सभास्थल में प्रवेश से रोका गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल में संभावित विरोध रोकने के लिए काले कपडे़ पहने और काले वस्त्र हाथ में लिये लोगों को प्रवेश से रोका गया.

गत मार्च में झुझुंनू में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान कुछ लोगों के समूह ने सभास्थल में प्रवेश करके काले वस्त्र हवा में लहराते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोध में नारे लगाये थे.

पुलिस ने रैली के दौरान ऐतिहात बरतते हुए काले वस्त्र पहने हुए और हाथ में काले वस्त्र लिये लोगों पर पैनी नजर रखी और उन्हें सभास्थल में प्रवेश करने से रोका. पुलिसकर्मी काले वस्त्र पहने और हाथ में काले वस्त्र लिये लोगों की बारीकी से जांच करने और ऐसे लोगों को सभास्थल पर प्रवेश से रोकते दिखे.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विकास पाठक ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के पास स्थित ‘अमरूदों के बाग’ के आसपास से करीब 60 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें