कांग्रेस का पलटवार : सरकार आयी, तो भाजपा के ”भ्रष्ट” लोग बेल पर नहीं, जेल में होंगे

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी सरकार आने पर भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा के लोग बेल पर नहीं, बल्कि जेल में होंगे. पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसपीसी (गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 9:46 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी सरकार आने पर भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा के लोग बेल पर नहीं, बल्कि जेल में होंगे. पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसपीसी (गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की बात आयी. अमित शाह के पुत्र ने क्या किया, वह सबको पता है. इस सरकार के कई मंत्रियों के बारे में हमने भ्रष्टाचार का खुलासा किया. किसी के खिलाफ भी प्रधानमंत्री ने जांच तक नहीं करायी.

इसे भी पढ़ें : मोदी ने राजस्थान को शक्ति और भक्ति का संगम बताया, रैली में काले कपड़े पहने लोगों की इंट्री पर लगी रोक

उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार आयेगी, भ्रष्टाचार के इन सभी मामलों की जांच करायी जायेगी. उसके बाद जो भ्रष्ट मिलेंगे, वो बेल पर नहीं रहेंगे, बल्कि जेल में होंगे. सिंह ने दावा किया कि पिछले चार साल में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को ‘ट्रैक्टर से बैलगाड़ी’ पर लाने का काम किया है.

दरअसल, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए शनिवार को कहा था कि लोग कांग्रेस पार्टी को इन दिनों ‘बेल गाड़ी’ के नाम से पुकारने लगे हैं, क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जमानत (बेल) पर बाहर हैं.

आरपीएन सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की शनिवार की रैली के लिए सरकार के करोड़ों रुपये खर्च किये गये और किसानों को इसमें शामिल होने से रोका गया. प्रधानमंत्री की ओर से कुछ विकास परियोजनाओं की घोषणा किये जाने के संदर्भ में सिंह ने कहा कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्हें राजस्थान की समस्याओं की याद आयी है. उन्होंने कई योजनाओं का ऐलान किया, लेकिन उनको पूरा करने की तारीख नहीं बतायी.

Next Article

Exit mobile version