PM नरेंद्र मोदी के सभास्थल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

जयपुर : पुलिस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान करके रैली स्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया. अशोक नगर थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 10:37 PM

जयपुर : पुलिस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान करके रैली स्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

अशोक नगर थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूलते हुए दावा किया कि उसके पास दिव्य शक्ति है और वह सभास्थल को उड़ा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. उन्‍होंने कहा कि उसे सभास्थल के पास सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

काले वस्त्र पहने लोगों को मोदी के सभास्थल में प्रवेश से रोका गया

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल में संभावित विरोध रोकने के लिए काले कपडे़ पहने और काले वस्त्र हाथ में लिये लोगों को प्रवेश से रोका गया. गत मार्च में झुझुंनू में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान कुछ लोगों के समूह ने सभास्थल में प्रवेश करके काले वस्त्र हवा में लहराते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोध में नारे लगाये थे.

पुलिस ने रैली के दौरान ऐतिहात बरतते हुए काले वस्त्र पहने हुए और हाथ में काले वस्त्र लिए लोगों पर पैनी नजर रखी और उन्हें सभास्थल में प्रवेश करने से रोका. पुलिसकर्मी काले वस्त्र पहने और हाथ में काले वस्त्र लिये लोगों की बारीकी से जांच करने और ऐसे लोगों को सभास्थल पर प्रवेश से रोकते दिखे.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विकास पाठक ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के पास स्थित ‘अमरूदों के बाग’ के आसपास से करीब 60 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version