21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के कई नेता बेल पर, पार्टी को ‘बेल गाड़ी’ कहने लगे हैं लोग

राजस्थान. पीएम ने राजे सरकार की तारीफ कर फूंका चुनावी बिगुल, कहा जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर की रैली से इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. मोदी ने जयपुर के ‘अमरूदों के बाग’ से राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की और सरकार […]

राजस्थान. पीएम ने राजे सरकार की तारीफ कर फूंका चुनावी बिगुल, कहा

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर की रैली से इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. मोदी ने जयपुर के ‘अमरूदों के बाग’ से राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की और सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता इस वक्त बेल (जमानत) पर हैं, इस वजह से इन दिनों लोग पार्टी को ‘बेल गाड़ी’ के नाम से पुकारने लगे हैं. मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री भी जमानत पर बाहर हैं. कहा कि सभी जानते हैं कि पूर्ववर्ती सरकार ने किस नीयत से काम किया. इसी नीयत के कारण जनता ने कांग्रेस की संस्कृति का नकार दिया और भाजपा को जनादेश दिया. जनता की उस भरोसे को दिनों-दिन मजबूत करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है.
मोदी ने इससे पहले राजस्थान के विभिन्न जिलों की 2100 करोड़ रुपये की 13 ​योजनाओं का रिमोट कंट्रोल के जरिये शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राजनैतिक विरोधियों ने सेना की क्षमता पर सवाल उठाने का पाप किया है. यह पहले कभी नहीं हुआ, ऐसी राजनीति करने वालों को लोग कभी माफ नहीं करेंगे. कहा कि जिनको परिवार और वंशवाद की राजनीति करनी हो करें, लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने की हमारी नीतियां साफ हैं. यही कारण है, जो ‘वन रैंक वन पेंशन’ का मुद्दा सालों से अटका हुआ था, इस सरकार ने उसका भी समाधान किया.
2100 करोड़ रुपये की 13 ​योजनाओं का किया शिलान्यास
मोदी या वसुंधरा का नाम सुनते ही लोगों को चढ़ जाता है बुखार
मोदी ने किसी का नाम लिये बिना विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि एक वर्ग है, जिसकी भाजपा का नाम सुनते ही नींद खराब हो जाती है, मोदी या वसुंधरा राजे का नाम सुनते ही उनको बुखार चढ़ जाता है, उनको ऐसे कार्यक्रमों से नफरत होती है, लेकिन इस तरह के कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि लोगों में जागरूकता आती है. योजनाएं सिर्फ कागज पर अटक नहीं जाती हैं, वह जन-जन तक पहुंचती हैं, इसके कारण सरकारी मशीनरी पर एक दबाव पैदा होता है, जनता-जर्नादन का एक दबाव पैदा होता है, लोगों में जागरूकता आती है.
प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं
मोदी ने कहा कि सरकार 2022 तक किसान की आय दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. वैज्ञानिक तरीके से उत्पादन बढ़ाने के लिए देश में अब तक 14 करोड़ 50 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को दिये जा चुके हैं. राजस्थान में भी करीब 90 लाख किसानों को मृदा कार्ड दिये जा चुके हैं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की उपलब्धियां गिनायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें