जालंधर: झारखंड स्थित सिख रेजिमेंटल सेंटर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीदों तथा युद्ध में हुए शहीदों के परिजनों के लिए रामगढ में तीन दिवसीय भर्ती रैली का आयोजन करने जा रहा है.
यह भर्ती रैली सैनिक जरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क तथा स्टोरकीपर आदि पदों के लिए आयोजित की जाएगी.सरकारी प्रवक्ता (रक्षा) नरेश विग ने आज यहां बयान जारी कर बताया कि झारखंड के रामगढ छावनी में यह रैली 16 जून से शुरु होगी और 18 जून को समाप्त हो जाएगी.उन्होंने यह भी बताया कि यह भर्ती रैली यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहज आयोजित की जा रही है और ओपन केटेगरी में इस रैली में कोई भर्ती नहीं होगी.