22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्रियों को किया जाता था वेश्यावृत्ति में शामिल, भंडाफोड़

हैदराबाद : पॉश बंजारा हिल्स क्षेत्र में एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल वेश्यावृत्ति रैकेट का भंड़ाफोड़ किया और मुम्बई की एक नवोदित फिल्म अभिनेत्री को बचाया. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया […]

हैदराबाद : पॉश बंजारा हिल्स क्षेत्र में एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल वेश्यावृत्ति रैकेट का भंड़ाफोड़ किया और मुम्बई की एक नवोदित फिल्म अभिनेत्री को बचाया. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक गोपनीय सूचना पर पुलिस ने कल रात होटल में छापा मारा और एक ग्राहक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया . आगरा निवासी एक फिल्म अभिनेत्री को भी बचा लिया गया.
विज्ञप्ति में बताया गया है, पूछताछ के दौरान पाया गया कि आरोपी ए जर्नादन राव और अन्य फरार आरोपी मुम्बई और अन्य राज्यों से फिल्म अभिनेत्रियों को बहला फुसलाकर साप्ताहिक अनुबंध पर लेकर आते थे और उन्हें एक सप्ताह में एक लाख रुपये देकर उनका यौन शोषण करते थे. आरोपी प्रत्येक ग्राहक से 20 हजार रुपये लिया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें