चोरों ने गैस कटर से काटकर एटीएम मशीन से उड़ाये लाखों रुपये

जयपुर : राजस्थान में पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में पांच नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार को देर रात एक एटीएम मशीन काटकर लगभग नौ लाख रूपये चुरा लिये. वहीं दूसरी एटीएम मशीन को काटने के दौरान लगी आग से 15 लाख रूपये से अधिक की राशि जलकर खाक हो गयी. पाली पुलिस अधीक्षक दीपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 7:01 PM

जयपुर : राजस्थान में पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में पांच नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार को देर रात एक एटीएम मशीन काटकर लगभग नौ लाख रूपये चुरा लिये. वहीं दूसरी एटीएम मशीन को काटने के दौरान लगी आग से 15 लाख रूपये से अधिक की राशि जलकर खाक हो गयी.

पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बाबरा में पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दो एटीम मशीनों में से एक मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें से 9 लाख 80 हजार 800 रूपये ​निकाल लिये. वहीं दूसरे एटीएम को काटने के दौरान लगी आग से 15 लाख 38 हजार 500 रूपये जलकर खाक हो गये.

उन्होंने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम कैबिन में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे में से दो कैमरों को तोड़ दिया. कैबिन में लगे गुप्त सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किेये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिये पुलिस के तीन दल बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेजे गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version