हैदराबाद: तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करके ही गरीबी को दूर किया जा सकता है और उन्होंने इस दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने काले धन पर केंद्र द्वारा विशेष जांच दल के गठन का स्वागत करते हुए ये बातें कहीं.
चंद्रबाबू ने कहा, ‘‘विदेशों और करों में रियायत देने वाले देशों में जमा काले धन को भारत लाया जाना चाहिए. धन का उपयोग देश के पिछडे इलाकों के विकास में किया जा सकता है और साथ ही गरीबी दूर करने में भी इसका उपयोग हो सकता है.’’ यहां से 25 किलोमीटर दूर गांदीपेट में तेदेपा के दो दिवसीय सम्मेलन महानाडु में के समापन अवसर पर वह बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘काले धन पर एसआईटी गठन को लेकर मैं केंद्र के निर्णय का पूरी तरह स्वागत करता हूं. मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं और चाहता हूं कि काला धन वापस देश में लाया जाए.’’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश के लिए अभिशाप बन गया है. चंद्रबाबू ने कहा कि भारत अगर भ्रष्टाचार मुक्त बनता है तो यह गरीबी मुक्त देश बन जाएगा.