दक्षेस राष्ट्रों के साथ दोस्ताना सहयोग के लिए मोदी के पास दूरदृष्टि :सुषमा
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्षेत्रीय कूटनीतिक दूरदृष्टि को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि दक्षेस के प्रत्येक देश के प्रति दोस्ताना सहयोग के लिए उनके पास दूरदृष्टि है. सुषमा ने कहा कि आठ सदस्यीय संगठन के नेताओं को मोदी का न्योता दक्षिण एशिया के देशों के साथ सौहार्दपूर्ण, […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्षेत्रीय कूटनीतिक दूरदृष्टि को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि दक्षेस के प्रत्येक देश के प्रति दोस्ताना सहयोग के लिए उनके पास दूरदृष्टि है.
सुषमा ने कहा कि आठ सदस्यीय संगठन के नेताओं को मोदी का न्योता दक्षिण एशिया के देशों के साथ सौहार्दपूर्ण, दोस्ताना और समावेशी संबंध बनाने के सरकार के इरादे और प्रतिबद्धता का संकेत देता है.
उन्होंने कहा, ‘‘दक्षेस के प्रत्येक देश के साथ दोस्ताना सहयोग के लिए प्रधानमंत्री के पास दूरदृष्टि है.’’ उन्होंने कहा कि नई सरकार के आरंभ से इन सभी देशांे के साथ हमारे संपर्क से एक अच्छी शुरुआत हुई है. सुषमा ने इस बात का जिक्र किया कि काम के प्रथम दिन ही मोदी और वह भारत के दक्षिण एशियाई पडोसी देशों के नेताओं से मिलीं. विदेश मंत्रालय का आज सुबह औपचारिक तौर पर प्रभार संभालने के बाद अपने प्रथम मीडिया बयान में उन्होंने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण रही.
62 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा कि ऐसी कई चुनौतियां हैं जिसका सभी देश सामूहिक रुप से सामना कर रहे हैं और ‘‘हमें सामूहिक रुप से परेशान करने वाले इन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से निपटने के लिए दुनिया भर में हमारे रणनीतिक साझेदारों के साथ काम करने के प्रति मैं आशावादी हूं.’’ सुषमा ने जोर देते हुए कहा कि 26 मई के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के बाद विदेश मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभालना सम्मान की बात है. उन्होंने बताया, ‘‘मैंने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत की और मैं अगले कुछ दिनों में हमारी विदेश नीति के सभी पहलुओं पर और अधिक विस्तार से ब्रीफिंग करने की आशा करती हूं.’’